बैंकों के ऋण नियमों को कड़ा बनाने से कोष की कमी से जूझ रहा बंगाल का जूट उद्योग

By भाषा | Updated: February 24, 2020 06:11 IST2020-02-24T06:11:50+5:302020-02-24T06:11:50+5:30

जूट उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के धोखाधड़ी कांड के सामने आने के बाद से बैंक अतिरिक्त तौर पर सावधानी अपना रहे हैं। वह ऋण देने के लिए गैर-बंधक भू-दस्तावेज मांग रहे हैं। 

Bengal's jute industry is struggling with shortage of funds due to tightening of banks' lending rules | बैंकों के ऋण नियमों को कड़ा बनाने से कोष की कमी से जूझ रहा बंगाल का जूट उद्योग

जूट मिल मालिकों को ऋण सुविधा देने से पहले बैंक ऐसे भूमि दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं जो बंधन मुक्त हो।

Highlightsपश्चिम बंगाल का जूट उद्योग इन दिनों कार्यशील पूंजी की कमी से जूझ रहा है।इसकी वजह बैंकों का ऋण नियमों को कथित तौर पर कड़ा बना देना है।

पश्चिम बंगाल का जूट उद्योग इन दिनों कार्यशील पूंजी की कमी से जूझ रहा है। इसकी वजह बैंकों का ऋण नियमों को कथित तौर पर कड़ा बना देना है। अधिकारियों ने बताया कि जूट मिल मालिकों को ऋण सुविधा देने से पहले बैंक ऐसे भूमि दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं जो बंधन मुक्त हो।

जुट उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में कार्यशील पूंजी की कमी से तीन बड़ी जूट मिलें बंद चल रही हैं। एक जूट मिल के प्रवर्तक ने अनाम रहने की शर्त पर कहा, ‘‘ बैंक ऋण की कमी से राज्य में कई जूट मिलों पर असर पड़ा है।

अपना कारोबार चलाने के लिए मिल मालिकों को पर्याप्त ऋण नहीं मिल रहा। बैंकों ने भूमि दस्तावेजों को लेकर कड़े ऋण नियम बनाए हैं जिसे गिरवी रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है।’’ शुक्रवार को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में वीवरली जूट मिल्स के कर्मचारियों ने कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग लगा दी।

श्रमिक कारखाने में काम बंदी जारी रखे जाने के नोटिस से भड़के हुए थे। सूत्रों ने बताया कि यह कारखाना 29 जनवरी से बंद है। कंपनी के प्रवर्तकों के अनुसार ‘कारोबार में नरमी’ है और उन्हें धन जुटाने में कठिनाई पेश आ रही है। जूट उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के धोखाधड़ी कांड के सामने आने के बाद से बैंक अतिरिक्त तौर पर सावधानी अपना रहे हैं। वह ऋण देने के लिए गैर-बंधक भू-दस्तावेज मांग रहे हैं। 

Web Title: Bengal's jute industry is struggling with shortage of funds due to tightening of banks' lending rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे