बंगाल : एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:17 IST2021-08-05T19:17:40+5:302021-08-05T19:17:40+5:30

बंगाल : एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
कैनिंग (पश्चिम बंगाल), पांच अगस्त पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बृहस्पतिवार को एक 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिबंतला थाना क्षेत्र से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से दो किलोग्राम मादक पदर्थ जब्त किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, उसकी सूचना के आधार पर ही यह गिरफ्तारी हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।