बंगाल: हल्दिया में आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत, 44 घायल

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:28 IST2021-12-21T19:28:31+5:302021-12-21T19:28:31+5:30

Bengal: Three killed, 44 injured in fire at IOC refinery in Haldia | बंगाल: हल्दिया में आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत, 44 घायल

बंगाल: हल्दिया में आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत, 44 घायल

हल्दिया (पश्चिम बंगाल), 21 दिसंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार दोपहर को आईओसी रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक इकाई में 'शटडाउन' संबंधी कार्य के दौरान हुई।

बयान में कहा गया कि आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हुए।

आईओसी के मुताबिक, आग को बुझा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Three killed, 44 injured in fire at IOC refinery in Haldia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे