बंगाल के 108 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा, 27 फरवरी को मतदान, किस दिन आएंगे नतीजे जानिए

By अनिल शर्मा | Published: February 3, 2022 02:42 PM2022-02-03T14:42:27+5:302022-02-03T15:03:28+5:30

बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

bengal municipal election announcement for 108 bodies voting on february 27 results | बंगाल के 108 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा, 27 फरवरी को मतदान, किस दिन आएंगे नतीजे जानिए

बंगाल के 108 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा, 27 फरवरी को मतदान, किस दिन आएंगे नतीजे जानिए

Highlights चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थीसभी राजनीतिक दलों से विचार के बाद 108 नगरपालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान होंगे

West Bengal Municipalities Elections: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के 108 नगर पालिका चुनाव की घोषणा गुरुवार कर दी गई। 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान किए जाएंगे। हालांकि चुनाव परिणाम किस दिन जारी किए जाएंगे इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।

इससे पहले बताया गया कि 8 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए थे। जिसने चर्चा के बाद चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है।

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 9 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी और 12 फरवरी इसे वापस लेने की आखिरी तारीख है।

राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास ने कहा कि दक्षिण दमदम नगर पालिका के एक वार्ड को छोड़कर सभी नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे। सौरव दास ने हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि हम दमदम नगरपालिका के वार्ड संख्या 29 में कोई चुनाव नहीं करा सकते हैं। हालांकि एसईसी ने मतगणना की तारीख की कोई घोषणा नहीं की। चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को चार नगर निगमों – सिलीगुड़ी, बिधाननगर, चंदननगर और आसनसोल के चुनावों की भी घोषणा की।

गौरतलब है कि राज्य चुनाव निकाय ने पहले 22 जनवरी को इन चार नगर निगमों में चुनाव कराने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इसे 12 फरवरी तक के लिए टालना पड़ा था।

Web Title: bengal municipal election announcement for 108 bodies voting on february 27 results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे