पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने राज्यपाल को काली पूजा के लिए किया आमंत्रित, जगदीप धनखड़ बोले- बेसब्री से इंतजार

By भाषा | Updated: October 26, 2019 16:01 IST2019-10-26T16:01:56+5:302019-10-26T16:01:56+5:30

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पत्रकारों को बताया, 'उनका (ममता बनर्जी) आमंत्रण मिलने से हमलोग बहुत खुश हैं और उत्सुकता से पूजा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। आशा है मुझे यहां किसी और सवाल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।' 

Bengal Governor Gets Invite To Mamata Banerjee kali Puja Jagdeep Dhankhar says Eagerly Waiting | पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने राज्यपाल को काली पूजा के लिए किया आमंत्रित, जगदीप धनखड़ बोले- बेसब्री से इंतजार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- ममता बनर्जी के समाहोर में शामिल होने का इंतजार (फाइल फोटो)

Highlightsराज्यपाल धनखड़ ने कहा- ममता बनर्जी ने काली पूजा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया हैउनका आमंत्रण मिलने से हमलोग बहुत खुश हैं और उत्सुक हैं: राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने कोलकाता स्थित आवास पर काली पूजा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है और सामारोह में शामिल होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

धनखड़ ने उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में काली पूजा के एक पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 1978 से मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर हर साल पूजा का आयोजन होता आया है और इसके लिये आमंत्रण मिलने से वह बहुत अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया है कि मैं और मेरी पत्नी भाई दूज के अवसर पर उनके घर आना चाहते हैं। उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री ने वापस पत्र लिखा और मुझे और मेरी पत्नी को उनके घर पर होने वाली काली पूजा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया।' 

धनखड़ ने पत्रकारों को बताया, 'उनका आमंत्रण मिलने से हमलोग बहुत खुश हैं और उत्सुकता से पूजा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। आशा है मुझे यहां किसी और सवाल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।' 

दिलचस्प है कि बारासात क्लब के मुख्य संरक्षक और टीएमसी नेता धनखड़ को आमंत्रित किये जाने की बात कहकर अपने पद से हट गये जिससे शुक्रवार को विवाद पनप गया। तृणमूल संचालित बारासात नगर निगम के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने कहा कि 'राज्यपाल राज्य सरकार को लेकर पक्षपाती हैं' इसलिए क्लब के इस कदम से वह खुश नहीं हैं।

Web Title: Bengal Governor Gets Invite To Mamata Banerjee kali Puja Jagdeep Dhankhar says Eagerly Waiting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे