बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने की मुलाकात

By भाषा | Published: July 23, 2021 07:56 PM2021-07-23T19:56:41+5:302021-07-23T19:56:41+5:30

Bengal Governor and Speaker of the Assembly met | बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने की मुलाकात

बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने की मुलाकात

कोलकाता, 23 जुलाई पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और लोक हित की खातिर संवैधानिक संस्थानों के बीच तालमेल की जरूरत पर चर्चा की।

धनखड़ ने ट्वीट करके बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने यहां राजभवन में उनसे मुलाकात की। उन्होंने लिखा, ‘‘विभिन्न मुद्दों पर करीब एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि व्यापक जनहित की खातिर संवैधानिक संस्थानों के बीच तालमेल आवश्यक है।’’

बनर्जी ने हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी संसदीय लोकतंत्र और सदन के क्रियाकलापों में राज्यपाल की ओर से ‘‘अत्यधिक हस्तक्षेप’’ किया जा रहा है।

धनखड़ ने आगे कहा, ‘‘क्रियाशील लोकतंत्र के लिए संवैधानिक संस्थानों का समन्वय में और तालमेल से काम करना अत्यंत आवश्यक है। इससे लोकतंत्र फलता-फूलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परंपराएं और परिपाटी हमारे लिए बीते कल की विरासत हैं और इसे स्वस्थ तरीके से पोषित करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Governor and Speaker of the Assembly met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे