बंगाल सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद दो डॉक्टरों का किया तबादला

By भाषा | Updated: July 9, 2021 11:43 IST2021-07-09T11:43:27+5:302021-07-09T11:43:27+5:30

Bengal government transferred two doctors after sexual harassment complaint | बंगाल सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद दो डॉक्टरों का किया तबादला

बंगाल सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद दो डॉक्टरों का किया तबादला

कोलकाता, नौ जुलाई पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के दो डॉक्टरों का तबादला कर दिया है। पोस्ट डॉक्टरेट डिग्री की एक छात्रा ने पुलिस में इन डॉक्टरों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि एक सहायक प्रोफेसर और एसएसकेएम अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई के प्रमुख का तबादला कर दिया गया है। गहन चिकित्सा ईकाई के प्रमुख पर सहायक प्रोफेसर को कथित तौर पर शह देने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सहायक प्रोफेसर ने फरवरी 2020 से ‘‘उत्पीड़न’’ शुरू किया जब छात्रा उनके साथ थी और विभाग के प्रमुख एक मेडिकल सम्मेलन में भाग लेने के लिए हैदराबाद गए हुए थे। हालात खराब होने पर महिला छात्रा ने एसएसकेएम अस्पताल के प्राधिकारियों को इसकी शिकायत की।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘इस साल मार्च में गठित विशाखा समिति ने दोनों को इस कृत्य के लिए दोषी ठहराया और पीड़िता को लिखित में भी यह दिया लेकिन दोनों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया।’’

अस्पताल परिसर में बृहस्पतिवार को भारी हंगामे के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के लिए तबादले के आदेश जारी कर दिए। विभाग प्रमुख का कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तबादला किया गया है जबकि आरोपी सहायक प्रोफेसर का एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तबादला किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government transferred two doctors after sexual harassment complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे