बंगाल सरकार और आईआईएम-कलकत्ता ने 1,300 विद्यालयों के प्रमुखों को प्रशिक्षण देने के लिए मिलाया हाथ
By भाषा | Updated: December 19, 2021 01:34 IST2021-12-19T01:34:36+5:302021-12-19T01:34:36+5:30

बंगाल सरकार और आईआईएम-कलकत्ता ने 1,300 विद्यालयों के प्रमुखों को प्रशिक्षण देने के लिए मिलाया हाथ
कोलकाता, 18 दिसंबर पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता ने शनिवार को बताया कि वे 1,300 विद्यालयों के प्रमुखों को नेतृत्व प्रशिक्षण देने के लिए साथ आए हैं।
लाभार्थियों में सरकारी और सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख शामिल होंगे।
आईआईएम, कलकत्ता के निदेशक प्रोफेसर उत्तम कुमार सरकार ने इस कार्यक्रम के पहले बैच का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत पश्चिम बंग समग्र शिक्षा मिशन (पीबीएसएसएम) ने शिक्षा में केंद्रित हस्तक्षेप की पहचान की और इस दिशा में नेतृत्व किया। यह सही दिशा में सही समय पर आवश्यक कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।