बंगाल फोरेंसिक दल, उच्च-स्तरीय आईओसी प्रतिनिधिमंडल ने हल्दिया रिफाइनरी आग की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:40 IST2021-12-22T21:40:47+5:302021-12-22T21:40:47+5:30

Bengal forensic team, high-level IOC delegation begin probe into Haldia refinery fire | बंगाल फोरेंसिक दल, उच्च-स्तरीय आईओसी प्रतिनिधिमंडल ने हल्दिया रिफाइनरी आग की जांच शुरू की

बंगाल फोरेंसिक दल, उच्च-स्तरीय आईओसी प्रतिनिधिमंडल ने हल्दिया रिफाइनरी आग की जांच शुरू की

कोलकाता, 22 दिसंबर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और पश्चिम बंगाल के फोरेंसिक दल ने पूर्वी मेदिनीपुर की हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग के कारणों को लेकर बुधवार को जांच शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आईओसी की उच्च स्तरीय टीम दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंची, जहां रिफाइनरी में मंगलवार को लगी आग की घटना में तीन लोगों की जान चली गई और 44 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों में से 38 का कोलकाता में विभिन्न सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा चिंताओं को लेकर श्रमिकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए जाने के बीच रिफाइनरी की अन्य इकाइयों में मरम्मत कार्य जारी है।

राज्य सरकार ने मांग की है कि आग की घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के आश्रितों और घायलों को मुआवजा दिया जाए। इस पर आईओसी ने कहा कि इसको लेकर तैयारी की जा रही है और जल्द ही घोषणा की जाएगी।

राज्य सरकार के मंत्री और तामलुक विधायक सौमेन महापात्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और दिल्ली से आए आईओसी अधिकारियों से बातचीत की।

आईओसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “कल की घटना में दुर्भाग्य से जान गंवाने वाले तीन संविदा कर्मियों के परिवार के सदस्यों से इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता देने के लिए संपर्क किया गया है।”

प्रवक्ता ने कहा, “इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का वरिष्ठ प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है, और आईओसी प्रभावित श्रमिकों को सभी आवश्यक सहायता, राहत और मुआवजा प्रदान करेगा। हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस बाबत घोषणा की जा सकती है।”

आईओसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि हल्दिया रिफाइनरी की मोटर स्पिरिट क्वालिटी (एमएसक्यू) इकाई में घटना का प्राथमिक कारण अचानक लगी आग लग रहा है।

बयान में कहा गया कि 47 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें हल्दिया रिफाइनरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनमें से तीन ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी को 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से कोलकाता लाया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal forensic team, high-level IOC delegation begin probe into Haldia refinery fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे