बंगाल : कोलकाता के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:30 IST2021-10-16T18:30:58+5:302021-10-16T18:30:58+5:30

Bengal: Fire breaks out at a famous restaurant in Kolkata, no casualties | बंगाल : कोलकाता के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बंगाल : कोलकाता के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 16 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके में एक लोकप्रिय रेस्तरां में शनिवार दोपहर व्यस्त समय के दौरान आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुल्लिकबाजार क्षेत्र में स्थित मुगलई रेस्तरां के रसोईघर में संभवत: आग लगी और धीरे-धीरे पूरे रेस्तरां में फैल गयी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिस समय यह आग लगी रेस्तरां लोगों से लगभग पूरी तरह भर हुआ था। आग लगने पर दहशत की स्थिति हो गयी थी। कुछ ग्राहकों को रेस्तरां के कर्मचारियों ने बाहर निकलने में मदद की, जबकि अन्य लोग खुद से ही बाहर निकल गए। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।’’

रेस्तरां में आग के कारण उसके आस-पास के इलाकों में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Fire breaks out at a famous restaurant in Kolkata, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे