बंगाल चुनाव: अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
By भाषा | Updated: March 15, 2021 01:11 IST2021-03-15T01:11:41+5:302021-03-15T01:11:41+5:30

बंगाल चुनाव: अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
कोलकाता, 14 मार्च पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की रविवार की घोषणा की।
पार्टी के एक बयान में कहा गया कि आईएसएफ के अध्यक्ष सिमुल सोरेन हुगली जिले के हरिपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहम्मद इकबाल और नूरुज्जमान क्रमशः एंटली और मेटियाब्रुज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
आईएसएफ ने अभी तक केनिंग पूर्ब, जंगीपारा, भांगर, मध्यमग्राम, हरोआ और मयूरेश्वर सीट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।
पार्टी ने कहा कि उसने 26 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।