बंगाल चुनाव: ममता ने नंदीग्राम में कई मतदान केंद्रों का दौरा किया, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:40 IST2021-04-01T16:39:17+5:302021-04-01T16:40:16+5:30
आयोग ने नंदीग्राम के बोयल इलाके में हिंसा की एक घटना के सिलसिले में प्रशासन से बृहस्पतिवार को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा।

बंगाल चुनाव: ममता ने नंदीग्राम में कई मतदान केंद्रों का दौरा किया, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
नंदीग्रामः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का बृहस्पतिवार को दौरा किया।
दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं और बूथ जाम करने के आरोपों से मतदान प्रक्रिया पर कुछ असर भी पड़ा है। हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का मुकाबला पूर्व में उनके करीबी सहयोगी और अब भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। इस विधानसभा क्षेत्र में स्थिति की निगरानी करने के बाद ममता दोपहर करीब एक बजे रेयापारा स्थित अपने किराये के आवास से निकलीं। इसके बाद, उन्होंने सोनाचुरा, रेयापारा, बलरामपुर, बोयल, नंदीग्राम ब्लॉक एक और दो का दौरा किया।
क्षेत्र में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की है कि उनके चुनाव अभिकर्ताओं (एजेंटों) को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ममता के चुनाव एजेंट शेख सूफियां ने बताया, ‘‘वह इलाके में कई गांवों और मतदान केंद्रों का भी दौरा करेंगी, जहां से धमकी, दबाव डालने और मतदान केंद्र (बूथ) जाम करने की शिकायतें मिली हैं। ’’ नंदीग्राम के बोयल इलाके में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें मतदान केंद्र जाने से रोक दिया। ममता के बोयल पहुंचते ही भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।
I am showing you 'V' for victory sign. I'm sorry Election Commission & Amit Shah, please control your goons who are heckling woman journalists in rallies. I can't reveal what I discussed with Observer&Gov, it's confidential.I haven't seen such a bad election:WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/0QQzA6p4Ty
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों ने हिंसक गतिविधियां की क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के नेता बूथ नंबर सात पर पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस बीच, शुभेंदु के काफिले पर दो स्थानों पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जब वह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे। उनके काफिले का तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने घेराव भी किया, जिन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ नारे लगाए।
इलाके का गश्त कर रहे सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर कर उनके काफिले को आगे बढ़ाया। शुभेंदु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के इस तरह के प्रदर्शनों का आदी हो गया हूं। वे ममता बेगम (बनर्जी) के समर्थक हैं। वे जो कुछ चाहते हैं उन्हें कर लेने दीजिए, चुनाव नतीजे दो मई को आने वाले हैं। ’’
वहीं, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता शाम साढ़े छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार करने के लिए यहां से रवाना होने वाली थीं, लेकिन उन्होंने आज सुबह अपनी योजना में बदलाव किया है। पूरे नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।