बंगाल : मालदा में कार और डंपर की टक्कर, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:45 IST2021-08-15T18:45:41+5:302021-08-15T18:45:41+5:30

Bengal: Car and dumper collide in Malda, four killed | बंगाल : मालदा में कार और डंपर की टक्कर, चार लोगों की मौत

बंगाल : मालदा में कार और डंपर की टक्कर, चार लोगों की मौत

मालदा, 15 अगस्त पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को एक कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर गजोले थाने के तहत अहोरा पुल के नजदीक हुआ।

उन्होंने बताया कि कार रायगंज से मालदा की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से आ रहे डंपर से टकरा गयी। कार पर पश्चिम बंगाल सरकार का स्टिकर चिपका हुआ था और उसमें चालक समेत चार लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी की आठ वर्षीय एक बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल एक महिला की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Car and dumper collide in Malda, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे