बंगाल उपुचनाव: चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे

By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:34 IST2021-11-02T10:34:10+5:302021-11-02T10:34:10+5:30

Bengal bypolls: Trinamool Congress ahead in four seats | बंगाल उपुचनाव: चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे

बंगाल उपुचनाव: चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे

कोलकाता, दो नवंबर पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू की गई थी।

खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पहले दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव पैनल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मतगणना सुचारू रूप से जारी है। सुबह नौ बजे तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं थी।’’

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के अलावा, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

दिनहाटा तथा शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal bypolls: Trinamool Congress ahead in four seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे