बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता आगे, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी को बढ़त

By भाषा | Updated: October 3, 2021 11:21 IST2021-10-03T11:21:44+5:302021-10-03T11:21:44+5:30

Bengal by-elections: Mamta ahead in Bhawanipur, TMC leads in two seats of Murshidabad | बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता आगे, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी को बढ़त

बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता आगे, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी को बढ़त

कोलकाता/बरहामपुर, तीन अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में रविवार सुबह तीसरे चरण की मतगणना के बाद 6,146 मतों से आगे चल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुर्शिदाबाद की समसेरगंज और जांगीपुर सीटों पर भी आगे चल रही है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है।

तीसरे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार बनर्जी को 9,974 मत मिले हैं। उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 3,828 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 250 मत मिले हैं।

भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी। बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा।

समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम दूसरे चरण की मतगणना के बाद 1,743 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 11,432 मत मिले हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 9,689 मत मिले हैं।

जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन पहले चरण की मतगणना के बाद 1,717 मतों से आगे चल रहे हैं। हुसैन को 4,542 मत मिले और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 2,825 मत मिले हैं। इन सीटों पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal by-elections: Mamta ahead in Bhawanipur, TMC leads in two seats of Murshidabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे