बंगाल विधानसभा ने मदरसा-जेएमबी बयान को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: July 4, 2019 05:47 IST2019-07-04T05:47:19+5:302019-07-04T05:47:19+5:30

पार्टी लाईन से ऊपर उठकर विधायकों ने केंद्र की आलोचना की तथा मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा दिये गये बयान के विरोध में संयुक्त प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में रेड्डी द्वारा की गयी टिप्पणी को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

Bengal assembly attacks on Narendra Modi's government over Madarsa-JMB statement in parliament | बंगाल विधानसभा ने मदरसा-जेएमबी बयान को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

File Photo

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने संसद में दिए गए बयान कि जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) कट्टरपंथ फैलाने और भर्तियां करने के लिए बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों में कुछ मदरसों का इस्तेमाल करने की सूचनाएं सामने आयी हैं, को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

पार्टी लाईन से ऊपर उठकर विधायकों ने केंद्र की आलोचना की तथा मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा दिये गये बयान के विरोध में संयुक्त प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में रेड्डी द्वारा की गयी टिप्पणी को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

शिक्षा मंत्री और तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘ इस प्रकार की टिप्पणी देश की संस्कृति को आघात पहुंचा रही है। यह देश के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। हमारी पुलिस और प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है। इस प्रकार का कदम खतरनाक है और तत्काल रूकना चाहिए।’’

चटर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के विधानसभा में दिए उस बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि "मदरसे आतंकियों की फसल उगाने वाले" स्थल बन गए हैं। चटर्जी ने कहा कि इसके बाद जनता ने उन्हें (भट्टाचार्य) उपयुक्त जवाब दिया। 34 साल के लंबे शासन के बाद वाम सत्ता से बाहर हो गया।

रेड्डी ने लोकसभा में कहा था कि जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश द्वारा कट्टरपंथ फैलाने और भर्तियां करने के लिए बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों में कुछ मदरसों का इस्तेमाल करने की सूचनाएं सामने आयी हैं।

विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता अब्दुल मनान ने कहा, ‘‘ मैंने मदरसे में पढ़ाई की है। मेरी तरह, इस विधानसभा के कई ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने राज्य के मदरसों में पढ़ाई की है। मदरसों में कई हिंदू शिक्षक हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि "कोई (रेड्डी) केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पद पर होते हुए इस तरह की बात नहीं कर सकता।

Web Title: Bengal assembly attacks on Narendra Modi's government over Madarsa-JMB statement in parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे