बिहार: बेलहर विधानसभा उपचुनाव में लालू की RJD ने दी नीतीश के JDU को करारी शिकस्त

By स्वाति सिंह | Updated: October 24, 2019 16:25 IST2019-10-24T14:50:50+5:302019-10-24T16:25:28+5:30

बिहार विधानसभा उपचुनाव में बांका बेलहर विधानसभा से राजद के रामदेव यादव ने लगभग 22000 वोटों से जदयू के लाल धारी यादव को हराया है।

Belhar assembly by-election: RJD candidate Ramdev Yadav wins victory in Belhar seat of Banka, JDU's account not open yet | बिहार: बेलहर विधानसभा उपचुनाव में लालू की RJD ने दी नीतीश के JDU को करारी शिकस्त

किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है।

Highlightsबेलहर विधानसभा से राजद के रामदेव यादव ने लगभग 22000 वोटों से जदयू के लाल धारी यादव को हराया है। बिहार विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुला है।

बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव के तहत गुरुवार को नतीजे आ रहे हैं। इन सभी सीटों के लिए सोमवार (21 अक्टूबर ) को 49.26 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 
बिहार विधानसभा उपचुनाव में बांका बेलहर विधानसभा से राजद के रामदेव यादव ने लगभग 22000 वोटों से जदयू के लाल धारी यादव को हराया है। उधर, बिहार विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुला है। किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है। वहीं, जदयू को बेलहर में हार का सामना करना पड़ा है। सिमरी बख्तियारपुर में राजद के जफर आलम को जीत मिली है। उन्होंने जदयू के अरुण कुमार को हराया।

अप्रैल-मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर सीट से लोजपा के रामचंद्र पासवान को जीत मिली थी। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का निधन होने के चलते समस्तीपुर में उपचुनाव हुआ। यहां से एनडीए के उम्मीदवार प्रिंस राज (रामचंद्र पासवान के बेटे) और कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के बीच मुकाबला है। प्रिंस आगे चल रहे हैं।

उपचुनाव में 51 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद मतपेटियों में बंद हो गया था। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों के बीच सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

Web Title: Belhar assembly by-election: RJD candidate Ramdev Yadav wins victory in Belhar seat of Banka, JDU's account not open yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे