Madhya Pradesh Assembly Election:काउंटिंग से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बड़ी बात

By आकाश सेन | Published: December 2, 2023 08:16 PM2023-12-02T20:16:26+5:302023-12-02T20:20:18+5:30

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जनता का जनादेश आने में चंद घंटों का समय ही शेष रह गया है । इस में मतगणना को लेकर दोनों ही प्रदेश के प्रमुख सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस ने मतगणना को लेकर कमर कस ली है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने काउंटिंग के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही उन्हें कांउटिंग में पर नजर रखने और सक्रिय रहने की हिदायत दी क्या कहा कमलनाथ ने पढिये पूरी खबर ।

Before counting, Kamal Nath filled the enthusiasm among the workers, wrote this big thing on social media, madhya pradesh kamalnath congress | Madhya Pradesh Assembly Election:काउंटिंग से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बड़ी बात

Madhya Pradesh Assembly Election:काउंटिंग से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बड़ी बात

Highlightsकाउंटिंग से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में नया प्रभात होगा- कमलनाथ ।विश्वास रखिए विजय श्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है।

भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए जनता का जनादेश आने के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है । तो वही मतों की गिनती की तैयारी भी पूरी । वही बीजेपी और कांग्रेस ने भी मतगणना को लेकर कम कस ली है ।  मतगणना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बनाए वॉर रूम में सुबह से ही दिग्गज नेता मोर्चा संभालेंगे और मतगणना समाप्त होने तक सक्रीय रहेंगे। वहीं इसके एक दिन पहले कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लिखा कि डेढ़ महीने पहले शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया कल संपन्न हो जाएगी। कल इसी एकाग्रता और समर्पण से मतगणना की प्रक्रिया भी हम सबको मिलकर संपन्न करानी है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- प्रिय साथियो, यह उत्साह और आत्मविश्वास का समय है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने पहले प्रारंभ हुई थी और कल 3 दिसंबर को मतगणना के साथ यह संपन्न हो जाएगी। आपने हर चरण पर मन, वचन और कर्म से पार्टी और लोकतंत्र की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है।

कल इसी एकाग्रता और समर्पण से मतगणना की प्रक्रिया भी हम सबको मिलकर संपन्न करानी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मैं स्वयं उपस्थित रहकर मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखूंगा और आप सबके सतत संपर्क में रहूंगा। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में नया प्रभात होगा। विश्वास रखिए विजय श्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है।

Web Title: Before counting, Kamal Nath filled the enthusiasm among the workers, wrote this big thing on social media, madhya pradesh kamalnath congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे