बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने नियोजित शिक्षकों की बैसिक सैलरी 15 फीसदी बढ़ाई

By अनुराग आनंद | Updated: August 18, 2020 21:03 IST2020-08-18T20:09:16+5:302020-08-18T21:03:44+5:30

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि नियोजित शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त नियमावली जल्द लागू की जाएगी।

Before Bihar assembly elections, Nitish Kumar government increased the salary of employed teachers by 22 percent | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने नियोजित शिक्षकों की बैसिक सैलरी 15 फीसदी बढ़ाई

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने की मांग कर रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों की पुरानी मांग को मान कर नीतीश कुमार ने बड़ा चुनावी दांव खेला है। इस फैसले के बाद तकरीबन 2765 करोड़ रुपये का बोझ बिहार राज्य सरकार पर बढ़ेगा।

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश कुमार सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य भर के नियोजित शिक्षकों की बैसिक सैलरी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। 

नीतीश कुमार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले का असर आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। 

बता दें कि राज्यभर में करीब 3.5 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक हैं। इन सभी शिक्षकों को यदि बढ़े पेंशन का लाभ मिलता है तो तकरीबन 2765 करोड़ रुपये का बोझ राज्य सरकार पर बढ़ेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि नियोजित शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त नियमावली जल्द लागू की जाएगी।

बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने की मांग कर रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले नियोजित शिक्षकों की पुरानी मांग को मान कर नीतीश कुमार ने बड़ा चुनावी दांव खेला है। 

Web Title: Before Bihar assembly elections, Nitish Kumar government increased the salary of employed teachers by 22 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे