Beed Sarpanch Murder Case: मुश्किल में धनंजय मुंडे?, देवेन्द्र फड़णवीस और अजीत पवार के बीच 2 घंटे की महत्वपूर्ण बैठक, संतोष देशमुख की हत्या को लेकर प्रदर्शन तेज
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 4, 2025 10:56 IST2025-03-04T10:50:16+5:302025-03-04T10:56:01+5:30
Beed Sarpanch Murder Case: मराठा, ओबीसी और धनगर समुदायों सहित विभिन्न समुदाय समूह जिले में आरक्षण के अधिकार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Beed Sarpanch Murder Case
Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक धनंजय मुंडे मुश्किल में फंसते जा रहे हैं। विपक्षी दल कई माह से इस्तीफा मांग रहे हैं। मौजूदा मराठा-ओबीसी आरक्षण विवाद और संतोष देशमुख हत्या मामले ने बीड को पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें वायरल हो रही है। 3 मार्च को सोशल मीडिया पर तस्वीेरें वायरल हो रही है। जवाब में बीड के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने देशमुख को प्रताड़ित करते हुए वीडियो शूट किया।
मराठा, ओबीसी और धनगर समुदायों सहित विभिन्न समुदाय समूह जिले में आरक्षण के अधिकार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केज तालुका के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिवकुमार स्वामी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीड में 3 से 17 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
इसके विरोध में नागरिकों ने आज बीड जिले में बंद का आह्वान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कल देर रात इस मुद्दे पर चर्चा की। रिपोर्टों से पता चलता है कि मुख्यमंत्री ने धनंजय मुंडे को पद छोड़ने के लिए कहा है। देशमुख की हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कारण, प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने दो दिन पहले आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें वाल्मिक कराड को मुख्य आरोपी बताया गया था। बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार ने दो घंटे की महत्वपूर्ण बैठक की।
फडणवीस ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिये कहा
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिये कहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र तथा दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है।’’ राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे बीड जिले के परली से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक हैं। इससे पहले वह बीड के संरक्षक मंत्री थे। वर्तमान में राकांपा प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं।
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था, इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है।