लोगों को पार्टी में लाने में सतर्कता बरतें: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:27 IST2021-06-25T21:27:46+5:302021-06-25T21:27:46+5:30

Be careful in bringing people into the party: Karnataka Congress President Shivakumar | लोगों को पार्टी में लाने में सतर्कता बरतें: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार

लोगों को पार्टी में लाने में सतर्कता बरतें: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार

बेंगलुरु, 25 जून कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि वे अन्य दलों के लोगों को पार्टी में लाने में सतर्क रहें। शिवकुमार ने कहा कि ऐसा ना हो कि नये लोग गुटबाजी में शामिल होकर ‘‘पार्टी को खराब करें।’’

ऐसा प्रतीत होता है कि यह बयान चामराजपेट के विधायक बी जेड जमीर अहमद खान को लक्षित करते हुए दिया गया है, जो उस धड़े में सबसे आगे हैं, जो 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत कर रहा है। शिवकुमार इसको लेकर नाराज हैं।

खान पहले जद (एस) के साथ थे और कभी इसके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के भरोसेमंद माने जाते थे। खान 2018 में क्षेत्रीय दल के सात अन्य लोगों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और तब से सिद्धरमैया के समर्थक हैं।

शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘जद(एस) और भाजपा दोनों के कुछ कार्यकर्ता राज्य में अच्छा बदलाव चाहते हैं। ऐसे लोग हैं जो शिक्षित हैं और हमारी विचारधारा को स्वीकार करते हुए और सोनिया गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष) के नेतृत्व का सम्मान करते हुए हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे लोगों की सूची के साथ एक प्रस्ताव भेजें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक ऐसे लोगों से पार्टी को फायदा होगा, तो उन्हें शामिल करें ... लेकिन वे आकर गुटबाजी में शामिल नहीं होने चाहिए।’’

सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने वाले खान के बार-बार के बयानों ने पूर्व मुख्यमंत्री के अन्य समर्थकों को इस तरह के खुले बयान देने के लिए बढ़ावा दिया है। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिवकुमार ने इसके खिलाफ निर्देश दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Be careful in bringing people into the party: Karnataka Congress President Shivakumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे