पलामू में रिश्वतखोरी के मामले में बीडीओ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 13, 2021 13:12 IST2021-02-13T13:12:18+5:302021-02-13T13:12:18+5:30

BDO arrested in bribery case in Palamu | पलामू में रिश्वतखोरी के मामले में बीडीओ गिरफ्तार

पलामू में रिश्वतखोरी के मामले में बीडीओ गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 13 फरवरी झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पलामू जिले के हरिहरगंज में प्रखण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) जागो महतो को एक व्यक्ति से कथित रूप से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

भ्रष्टाचार निरोधक के ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि महतो को हरिहरगंज स्थित उसके आवास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कूप (कुआं) निर्माण के लाभुक संतोष यादव से सात हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष में राज्य प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी की भ्रष्टाचार के मामले में यह पहली गिरफ्तारी है ।

सूत्रों के अनुसार, संतोष यादव ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रखण्ड विकास अधिकारी उनका कूप (कुआं) निर्माण मंजूर करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं । इस शिकायत के आधार पर ब्यूरो के अधिकारियों ने शुरुआती जांच की, जिसमें रुपये मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद सुनियोजित तरीके से जागो महतो को शुक्रवार को रसायन लगे नोट दिलवाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।

फिलहाल ब्यूरो के अधिकारी मेहतो से पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BDO arrested in bribery case in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे