बीसीआई ने फर्जी दावा-मामले दायर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 28 वकीलों को निलंबित किया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:40 IST2021-11-22T20:40:04+5:302021-11-22T20:40:04+5:30

BCI suspends 28 lawyers from Uttar Pradesh for filing fake claim-cases | बीसीआई ने फर्जी दावा-मामले दायर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 28 वकीलों को निलंबित किया

बीसीआई ने फर्जी दावा-मामले दायर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 28 वकीलों को निलंबित किया

नयी दिल्ली, 22 नवंबर वकीलों के शीर्ष संगठन बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण और कर्मचारी क्षतिपूर्ति कानून के अंतर्गत फर्जी दावे दायर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 28 वकीलों को निलंबित किया है।

संबंधित मामलों की प्राथमिकी और आरोप पत्र में वकीलों के नाम आने के मद्देनजर बीसीआई ने 19 नवंबर को हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया। बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने एक बयान में कहा कि आरोपी वकीलों के खिलाफ जारी कार्यवाही पूरी होने तक निलंबन जारी रहेगा।

मिश्रा ने कहा, ‘‘बीसीआई ने उत्तर प्रदेश की राज्य बार काउंसिल को भी इन वकीलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और तीन महीने के भीतर जांच पूरी कर बीसीआई को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं।’’ उच्चतम न्यायालय द्वारा 16 नवंबर को इस मुद्दे का संज्ञान लेने के बाद काउंसिल ने यह निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BCI suspends 28 lawyers from Uttar Pradesh for filing fake claim-cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे