बीबीसी पंजाबी के ट्विटर अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई, भारत में अकाउंट पर लगी रोक, जानें कारण

By मनाली रस्तोगी | Published: March 28, 2023 11:22 AM2023-03-28T11:22:00+5:302023-03-28T14:17:36+5:30

ट्विटर हैंडल पर प्रदर्शित एक संदेश में कहा गया है कि खाते को "कानूनी मांग के जवाब में" हटा दिया गया है।

BBC Punjabi Twitter account withheld in India amid Amritpal Singh crackdown | बीबीसी पंजाबी के ट्विटर अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई, भारत में अकाउंट पर लगी रोक, जानें कारण

(Photo credit: Twitter)

Highlightsबीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी है।ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल में छिपा है।भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल ने उसे (अमृतपाल को) निगरानी सूची में डाल दिया है।

नई दिल्ली: भगोड़े कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी है। ट्विटर हैंडल पर प्रदर्शित एक संदेश में कहा गया है कि खाते को "कानूनी मांग के जवाब में" हटा दिया गया है। 

ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल में छिपा है। ऐसे में भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया कि वह अमृतपाल को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दे और यदि वह (अमृतपाल) भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने का प्रयास करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। ऐसे में भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल ने उसे (अमृतपाल को) निगरानी सूची में डाल दिया है।

पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, तभी से वह फरार है। कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल ने पुलिस को भी चकमा दे दिया और पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने के बावजूद वह पुलिस के जाल से बच निकलने में कामयाब रहा। इस बीच, गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 'हाई अलर्ट' पर रहने का निर्देश दिया है।

मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से 'माय रिपब्लिका' अखबार ने कहा है कि यह निर्देश भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुरोध पर दिया गया है और नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र को दो दिनों के लिए 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमावर्ती इलाके में सादे कपड़ों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, क्योंकि सिंह पश्चिमी नेपाल के कपिलवस्तु से देश में प्रवेश कर सकते हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: BBC Punjabi Twitter account withheld in India amid Amritpal Singh crackdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे