बवाना अग्निकांडः प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक हुआ अरेस्ट, CM केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

By IANS | Updated: January 21, 2018 13:25 IST2018-01-21T13:25:29+5:302018-01-21T13:25:46+5:30

अधिकारी ने कहा कि हमने जैन को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वह और ललित गोयल नामक एक अन्य व्यक्ति इस गोदाम के मलिक है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए।

bawana fire incident arvind kejriwal plastic factory owner arrested | बवाना अग्निकांडः प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक हुआ अरेस्ट, CM केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

बवाना अग्निकांडः प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक हुआ अरेस्ट, CM केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली पुलिस ने बवाना में स्थित उस प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें शनिवार को लगी आग में 17 लोग मारे गए थे। पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार रात को मनोज जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और थोड़ी देर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि हमने जैन को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वह और ललित गोयल नामक एक अन्य व्यक्ति इस गोदाम के मलिक है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के बवाना में एक प्लास्टिक के फैक्ट्री में आग लगने से 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए ।

डीसीपी गुप्ता ने कहा कि बावाना औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की खबर नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 6.20 बजे मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गुप्ता के अनुसार गोदाम में पटाखे रखे थे और गोदाम से बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता था जिसके कारण इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आग बेसमेंट से ऊपरी मंजिलों की ओर बढ़ी तो पीड़ित बेसमेंट, पहली और दूसरी मंजिलों में फंस गए।

Web Title: bawana fire incident arvind kejriwal plastic factory owner arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे