परमाणु मिसाइल अग्नि 2 का हुआ सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान बार्डर भारत की जद में

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 20, 2018 03:05 PM2018-02-20T15:05:03+5:302018-02-20T18:34:28+5:30

भारत की ओर से आज मिसाइल अग्नि 2 का परीक्षण आज ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के पास किया गया है।

basaltic missile agni 2 tested fired today | परमाणु मिसाइल अग्नि 2 का हुआ सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान बार्डर भारत की जद में

परमाणु मिसाइल अग्नि 2 का हुआ सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान बार्डर भारत की जद में

नई दिल्ली, 20 फरवरी:  भारत की ओर से आज मिसाइल का एक परीक्षण किया गया है। अग्नि 2 का परीक्षण बुधवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के पास किया गया है। ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से युक्त है।

इतना ही नहीं यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक युद्ध करने में सक्षम है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सचल प्रक्षेपक से सुबह करीब आठ बजकर 38 मिनट पर ये परीक्षण किया गया है। लॉन्च कांप्लेक्स-4 के द्वारा यह प्रक्षेपण किया गया। इतना ही नहीं सेना में इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) को पहले ही शामिल की जा चुका है।

आज जो परीक्षण किया गया है, वह डीआरडीओ की मदद से किया गया है। इस मिसाइल का वजन 17 टन है व  बीस मीटर लंबी है, यह एक हजार किलो का आयुध 2000 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकती है। 6 फरवरी को इससे पहले  स्वदेश निर्मित अग्नि -1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।  पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के द्वारा किया गया था।

Web Title: basaltic missile agni 2 tested fired today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :missileमिसाइल