बरेली : जहरीली गैस की चपेट आने में तीन मजदूरों की मौत

By भाषा | Published: December 7, 2021 06:00 PM2021-12-07T18:00:55+5:302021-12-07T18:00:55+5:30

Bareilly: Three laborers died in the grip of poisonous gas | बरेली : जहरीली गैस की चपेट आने में तीन मजदूरों की मौत

बरेली : जहरीली गैस की चपेट आने में तीन मजदूरों की मौत

बरेली (उत्तर प्रदेश), सात दिसंबर बरेली शहर के सीबीगंज इलाके स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर इकाई में मंगलवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बेहोश हो गया। यूनिट में यह हादसा टैंक की सफाई के दौरान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बरेली के अपर जिलाधिकारी (नगर) राम दुलारे पांडे ने बताया कि बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट स्थित टैंक की सफाई करने के लिए तीन मजदूर टैंक में उतरे। लेकिन काफी समय बाद भी बाहर नहीं आने पर एक अन्य मजदूर को उन्हें देखने के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि बाद में किसी तरह से चारों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसआरएम एस मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने विजय(32), नीरज(22)और यासीन(26) को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिलाधिकारी के आदेश पर अधिकारियों की टीम मौके पर जांच के लिये भेजी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bareilly: Three laborers died in the grip of poisonous gas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे