टेलीविजन के दर्शकों की संख्या का आकलन करने वाली संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के सबसे उथल-पुथल भरे समय में इसके प्रमुख रहे सुनील लुल्ला ने इस्तीफा दे दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2019 में पार्थो दासगुप्ता के बाद बार्क में कार्यभार संभालने वाले लुल्ला ने बिना कारण बताए पद छोड़ दिया। गौरतलब है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में दासगुप्ता के कार्यकाल के दौरान, मुंबई पुलिस ने टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में हेरफेर के आरोपों की जांच शुरू की थी, जिसके कारण दासगुप्ता और बार्क तथा उसके द्वारा सेवा में ली गई एजेंसी हंसा के कई अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। इस्तीफे के बारे में बार्क के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का अभी तक जवाब नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।