Baramulla Encounter Update: तीन आतंकवादी ढेर, ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा-दो शव बरामद, तीसरे का शव पाकिस्तान साइड पड़ा है, देखें वीडियो

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 16, 2023 18:25 IST2023-09-16T17:45:29+5:302023-09-16T18:25:52+5:30

Baramulla: ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमें अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है।

Baramulla Encounter Update J&K Brigadier PMS Dhillon 3 terrorists tried 2 terrorists eliminated bodies recovered third terrorist killed but body Pak post see video | Baramulla Encounter Update: तीन आतंकवादी ढेर, ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा-दो शव बरामद, तीसरे का शव पाकिस्तान साइड पड़ा है, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsइलाके में अभी भी सर्च चल रही है वहां पर हमारी टीम तैनात हैं।फायर फाइट करीब 2 घंटे चली। कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं।हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की।

Baramulla: भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई की है। बारामूला में पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की। इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली। कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं।

ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमें अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है। इलाके में अभी भी सर्च चल रही है वहां पर हमारी टीम तैनात हैं। सेना ने कहा कि ऑपरेशन जारी है।

पाक सेना भी कवर फायर देते हुए गोलियां बरसा रही थी। इस बीच अनंतनाग में मुठभेड़ जारी रही। जबकि नार्दन्‍ कमान के कमांडर भी अब कोकरनाग के मैदान में उतर चुके हैं। आतंकियों ने भागने की कोशिश की थी, इसलिए फायरिंग की। वहीं अभी भी दो आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।

मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं। इस बीच दूसरी ओर अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरी सतर्कता के साथ मैदान में डटे हुए हैं।

घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। कुछ देर रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी भी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं। अनंतनाग के घने जंगलों से आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी है।

Web Title: Baramulla Encounter Update J&K Brigadier PMS Dhillon 3 terrorists tried 2 terrorists eliminated bodies recovered third terrorist killed but body Pak post see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे