Bank Holiday April 19: लोकसभा चुनाव के कारण 19 अप्रैल को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: April 18, 2024 01:31 PM2024-04-18T13:31:56+5:302024-04-18T13:33:18+5:30

Bank Holiday April 19: जानिए किन राज्यों में 19 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे और किन राज्यों में नहीं...

Banks will remain closed in these cities on April 19 due to Lok Sabha elections read the complete list | Bank Holiday April 19: लोकसभा चुनाव के कारण 19 अप्रैल को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी लिस्ट

Bank Holiday April 19: लोकसभा चुनाव के कारण 19 अप्रैल को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी लिस्ट

Bank Holiday April 19:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान को कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को देश के कई राज्यों में लोकसभा के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर तमाम तैयारियों के बीच, आरबीआई ने बैंक के अवकाश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मतदान के पहले दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। छुट्टी का प्रावधान चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान न हो इसलिए किया गया है। 

इन राज्यों में 19 अप्रैल को बैंक बंद 

नागालैंड

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के अनुरूप और आगामी लोकसभा आम चुनावों से पहले, नागालैंड के गृह विभाग ने 19 अप्रैल, 2024 को सभी कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा की है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार ने भी 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कल सार्वजनिक अवकाश को लेकर निर्देश जारी किया गया है। 

किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक 19 अप्रैल, 2024 को बंद रहेंगे।

19 अप्रैल को मतदान वाले राज्य

उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय में कल वोटिंग की जाएगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल से शुरू होगा और नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के तय शेड्यूल के मुताबिक, सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण की तारीखें इस प्रकार हैं: 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून 2024।

Web Title: Banks will remain closed in these cities on April 19 due to Lok Sabha elections read the complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे