बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 15:56 IST2021-04-06T15:56:07+5:302021-04-06T15:56:07+5:30

Bank's senior manager and chief treasurer arrested taking bribe of five thousand rupees | बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, छह अप्रैल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को दौसा में यूको बैंक की मानपुर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची को पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि यूको बैंक की मानपुर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक रामचंद्र मीना ने शिकायतकर्ता का 80 हजार रुपये का कर्ज पास किया था, लेकिन उसे 70 हजार रुपये ही दिये थे और शेष 10 हजार रुपये जारी करने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन किया गया और बात पांच हजार रुपये में तय हुई।

सोनी ने बताया कि मंगलवार को आरोपी मीना और मुख्य खजांची दीपक कुमार खंडेलवाल को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank's senior manager and chief treasurer arrested taking bribe of five thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे