बैंकों के ऋण में 6.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जमा में 9 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Updated: March 12, 2020 22:23 IST2020-03-12T22:23:09+5:302020-03-12T22:23:09+5:30

एक साल पहले एक मार्च, 2019 को समाप्त पखवाड़े के अंत में बैंकों द्वारा दिया गया ऋण 95.20 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 122.30 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पिछले यानी 14 फरवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.36 प्रतिशत बढ़कर 100.41 लाख करोड़ रुपये और जमा 9.2 प्रतिशत बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपये पर था।

banks loan increased by 6.13 percent, deposits increased by 9 percent | बैंकों के ऋण में 6.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जमा में 9 प्रतिशत की वृद्धि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबैंकों का ऋण 28 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 6.13 प्रतिशत बढ़कर 101.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों में जमा राशियां 9 प्रतिशत बढ़कर 133.31 लाख करोड़ रुपये रहीं।

बैंकों का ऋण 28 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 6.13 प्रतिशत बढ़कर 101.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान बैंकों में जमा राशियां 9 प्रतिशत बढ़कर 133.31 लाख करोड़ रुपये रहीं।

एक साल पहले एक मार्च, 2019 को समाप्त पखवाड़े के अंत में बैंकों द्वारा दिया गया ऋण 95.20 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 122.30 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पिछले यानी 14 फरवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.36 प्रतिशत बढ़कर 100.41 लाख करोड़ रुपये और जमा 9.2 प्रतिशत बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपये पर था।

जनवरी, 2020 में बैंकों की ऋण की वृद्धि घटकर 8.5 प्रतिशत रही, एक साल पहले समान अवधि में 13.5 प्रतिशत थी। सेवा क्षेत्र को ऋण कम रहने से ऋण की वृद्धि दर घटी थी। इस दौरान सेवा क्षेत्र को ऋण की वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रही, जो जनवरी, 2019 में 23.9 प्रतिशत रही थी।

समीक्षाधीन महीने में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि 16.9 प्रतिशत पर स्थिर रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) के तहत आवास ऋण की वृद्धि 17.5 प्रतिशत रही। एक साल पहले समान अवधि में गृह ऋण की वृद्धि 18.4 प्रतिशत थी।

वहीं शिक्षा ऋण में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी, 2019 में शिक्षा ऋण 2.3 प्रतिशत घटा था। समीक्षाधीन अवधि में कृषि और संबद्ध गतिविधि क्षेत्र को दिए गए ऋण की वृद्धि 6.5 प्रतिशत रही एक साल पहले समान अवधि में इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसी तरह उद्योगों दिए गए ऋण की वृद्धि दर घटकर 2.5 प्रतिशत पर आ गई। एक साल पहले समान अवधि में इसमें 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Web Title: banks loan increased by 6.13 percent, deposits increased by 9 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे