धोखाधड़ी मामले में बैंक कोषपाल की संपत्ति कुर्क
By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:03 IST2021-07-07T17:03:00+5:302021-07-07T17:03:00+5:30

धोखाधड़ी मामले में बैंक कोषपाल की संपत्ति कुर्क
मुजफ्फरनगर (उप्र), सात जुलाई मुजफ्फरनगर में फर्जी वाउचर के जरिए कई बैंक खातों से धन की निकासी के आरोप में एक बैंक के कोषपाल की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने ककरौली गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व शाखा प्रबंधक चंदर मोहन शर्मा, फील्ड अधिकारी राकेश शर्मा, कोषपाल वीर बहादुर और रविंदर दयाल तथा कैंटीन ठेकेदार मनोज कुमार पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कोषपाल वीर बहादुर की संपत्ति मंगलवार को कुर्क की गई।
धोखाधड़ी का यह मामला तब प्रकाश में आया जब कई किसानों समेत कुछ खाता धारकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि फर्ज़ी वाउचर के जरिए उनके खाते से धन निकाले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।