Bank Holidays: जून महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

By अमित कुमार | Updated: May 31, 2021 21:33 IST2021-05-31T21:33:43+5:302021-05-31T21:33:43+5:30

Bank Holidays In June 2021: जून-2021 में बैंक कब-कब बद होंगे और कब खुले होंगे, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं। आप अपना काम छुट्टियों के हिसाब से तय कर सकते हैं।

bank holidays june list 2021 holiday in june mithun sankranti know here bank chhuti list | Bank Holidays: जून महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

(फाइल फोटो)

Highlightsबैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी हासिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।जून महीने में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे।आरबीआई की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में इसका जिक्र किया गया है।

Bank Holidays In June 2021:कोरोना महामारी का असर देश में बैंक से संबंधित कामकाज पर भी काफी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में कई बैंककर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। कुछ बैंककर्मियों की तो जान भी चली गई है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में बैंकों में काम करने के घंटों में कमी की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित होने के कारण कई स्टाफ छुट्टी पर भी हैं।

देश में ज्यादातर बैंक अपनी ऑफलाइन सेवाओं को ऑनलाइन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही बैंक में जाने की कोशिश करें। अगले महीने यानी जून महीने में बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी हासिल कर ले, वर्ना बैंक जाना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। 

यहां जानिए किस-किस बैंक रहेंगे बंद

06 जून- रविवार
12 जून- दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व- इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी- इजवाल में बैंक बंदो

Web Title: bank holidays june list 2021 holiday in june mithun sankranti know here bank chhuti list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे