बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- भारत ने अचानक रोक दिया प्याज का निर्यात, हमने खाना बंद कर दिया!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 14:32 IST2019-10-04T14:32:41+5:302019-10-04T14:32:41+5:30

भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा है। हसीना और मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। तीन और चार अक्टूबर को विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन में वह मुख्य अतिथि हैं।

Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina said: India suddenly stopped exporting onions, we stopped eating! | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- भारत ने अचानक रोक दिया प्याज का निर्यात, हमने खाना बंद कर दिया!

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (फाइल फोटो)

Highlightsशेख हसीना बोलीं- मैंने कुक को बोल दिया कि अब से खाने में प्याज बंद कर दो।भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि अचानक प्याज का निर्यात बंद कर देने से हमारे यहां समस्या हो गई है। शेख हसीना फिलहाल भारत दौरे हैं। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे लिए प्याज में थोड़ा दिक्कत हो गया है। मुझे मालूम नहीं क्यों आपने प्याज बंद कर दिया? मैंने कुक को बोल दिया कि अब से खाने में प्याज बंद कर दो।'

उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे अचानक निर्यात नहीं रोकना चाहिए। कुछ दिन पहले नोटिस देने से इंतजाम करने का मौका मिल जाता है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। प्याज के निर्यात पर रोक के बाद पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश परेशान है।

भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा है। हसीना और मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। तीन और चार अक्टूबर को विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन में वह मुख्य अतिथि हैं।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक दर्जन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच तीस्ता समेत साझा नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे की समीक्षा और रोहिंग्या संकट के मुद्दे पर चर्चा की भी संभावना है।

Web Title: Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina said: India suddenly stopped exporting onions, we stopped eating!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे