बंग्लोदश को मुक्त कराने वाले दिग्गजों ने मनाया विजय दिवस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 17, 2017 08:26 IST2017-12-17T08:24:17+5:302017-12-17T08:26:33+5:30

बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी।

Bangladesh freedom Vijay divas | बंग्लोदश को मुक्त कराने वाले दिग्गजों ने मनाया विजय दिवस

बंग्लोदश को मुक्त कराने वाले दिग्गजों ने मनाया विजय दिवस

चार दशक पहले बांग्लादेश को मुक्त कराने के लिए एक साथ लड़ने वाले दिग्गज सैनिकों और बांग्लादेशी मुक्ति-योद्धाओं ने पाकिस्तान पर जीत की 46वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक साथ आए। विजय दिवस के समारोह के रूप में फोर्ट विलियम में पूर्वी सेना मुख्यालय में रखे विजय स्मारक में एक स्मारक सेवा आयोजित की गई।

इस समारोह में बांग्लादेश के आवास और लोक निर्माण व वास्तु विद्या मंत्री मोशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में 71 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इसमें बांग्लादेश सशस्त्र बलों के 6 सेवारत अधिकारी और 30 मुक्तियोद्ध शामिल थे।

मुक्तियोद्ध कोलकाता में पिछले 12 वर्षों से विजय दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं। इस समारोह के आयोजन की शुरुआत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'वंदे मातरम' जैसे गानों से हुई। इन गीतों की धुन सेना के बैंड ने बजाई।

वदीर्धारी कर्मचारियों, दिग्गजों, नागरिकों, स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेटों ने 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Web Title: Bangladesh freedom Vijay divas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया