बैंकाक से इज़राइल जा रहा विमान गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर आपात स्थिति में उतरा
By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:21 IST2021-11-03T23:21:05+5:302021-11-03T23:21:05+5:30

बैंकाक से इज़राइल जा रहा विमान गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर आपात स्थिति में उतरा
नयी दिल्ली, तीन नवंबर थाईलैंड के बैंकाक से इज़राइल के तेल अवीव जा रही अल एल एयरलाइंस की एक उड़ान को भारतीय नौसेना द्वारा संचालित गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर एक नवंबर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। विमान में 276 यात्री सवार थे।
भारतीय नौसेना ने बुधवार को ट्विटर पर बताया कि विमान का एक इंजन बंद हो गया था, जिस वजह से उसे एक नवंबर के तड़के आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
ट्वीट में बताया गया है कि अल एल एयरलाइंस की 082 उड़ान बैंकाक से तेल अवीव जा रही थी और उसमें 276 यात्री सवार थे।
नौसेना ने ट्वीट में बताया कि यह एयरफील्ड उन्नयन के कार्य की वजह से बंद है, लेकिन उसने संक्षिप्त नोटिस पर विमान को आपात स्थिति में उतराने के लिए इसे उपलब्ध कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।