ध्यान दें! बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विशेष एडवायजरी, आज इन रास्तों से बचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2023 11:54 IST2023-06-11T11:29:30+5:302023-06-11T11:54:12+5:30

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने आज रविवार के लिए कुछ विशेष एडवायजरी जारी किए हैं। इसके तहत कुछ मार्गों पर यातायात मूवमेंट की इजाजत नहीं होगी।

Bangalore traffic police issued special advisory, avoid these routes today due to Vidhan Soudha Shakti program | ध्यान दें! बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विशेष एडवायजरी, आज इन रास्तों से बचे

प्रतिकात्मक तस्वीर

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस ने आज रविवार के लिए एक विशेष एडवायजरी जारी की है। इसके तहत बेंगलुरु में केआर सर्कल से बालेकुंडरी सर्कल और बालेकुंडरी सर्कल से केआर सर्कल की ओर यातायात की मनाही है।

साथ ही केआर सर्कल से आने वाली गाड़ियों को न्रूपुथुंगा रोड (Nrupathunga Road) के लिए डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, बालेकुंडरी सर्कल से आने वाली गाड़ियों को क्वींस सर्कल की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।

हालांकि, सीटीओ सर्कल से आने वाली गाड़ियां राजाभवन रोड की ओर जा सकती हैं। हालांकि, बाएं मुड़कर केआर सर्कल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक एडवायजरी में कहा गया है कि विधान सौधा, शक्ति प्रोग्राम के चलते ट्रैफिक को लेकर यह एडवाजरी जारी की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 11 बसे से दो बजे के बीच होना है।

Web Title: Bangalore traffic police issued special advisory, avoid these routes today due to Vidhan Soudha Shakti program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे