तमिलनाडु में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए: भाजपा का आयोग से अनुरोध
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:12 IST2021-03-04T20:12:32+5:302021-03-04T20:12:32+5:30

तमिलनाडु में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए: भाजपा का आयोग से अनुरोध
चेन्नई, चार मार्च भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिये राज्य में चुनाव प्रचार से रोका जाए। तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है।
भाजपा ने आयोग से यह अनुरोध भी किया कि वह ''युवाओं को एक और स्वतंत्रता संग्राम के लिये उकसाने के लिये'' गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे।
भाजपा की राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी वी बालाकृष्णन ने आरोप लगाया कि एक मार्च को कन्याकुमारी जिले के मुलगमूदू में सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल में गांधी का चुनाव कार्यक्रम आयोजित करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
बालाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू को पेश किये गए ज्ञापन में कहा कि शैक्षिक संस्थान में गांधी का चुनाव अभियान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। उन पर तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।