हरियाणा के पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटाया गया
By भाषा | Updated: February 4, 2021 01:16 IST2021-02-04T01:16:50+5:302021-02-04T01:16:50+5:30

हरियाणा के पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटाया गया
चंडीगढ़, तीन फरवरी हरियाणा सरकार ने राज्य में पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगाये गये प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया। हालांकि, राज्य के पांच अन्य जिलों में चार फरवरी को शाम पांच बजे तक ये सेवाएं निलंबित रहेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच राज्य के कुछ जिलों में शांति और लोक व्यवस्था में किसी भी तरह की खलल को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
अधिकारी ने कहा कि पानीपत और चरखी दादरी जिलों में अब यह प्रतिबंध हटा लिया गया है ।
हालांकि, राज्य सरकार ने पांच जिलों-कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (सामूहिक रूप से भेजे वाले एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं आदि के निलंबन को चार फरवरी, शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।