कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मेघालय में पर्यटकों की आमद पर पाबंदी
By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:09 IST2021-04-19T21:09:30+5:302021-04-19T21:09:30+5:30

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मेघालय में पर्यटकों की आमद पर पाबंदी
शिलांग, 19 अप्रैल मेघालय सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार को सिलसिलेवार पाबंदियों की घोषणा, जिनमें अन्य राज्यों से पर्यटकों की आमद पर पाबंदी और कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत तक कम करना शामिल है।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने ये घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने ट्वीट किया, ''कल से शिलांग क्षेत्र के सभी स्कूल अगले 14 दिन यानी चार मई तक बंद रहेंगे। एमबीओएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी।''
उन्होंने कहा, ''मेघालय में 23 अप्रैल से दूसरे राज्यों के पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। हालांकि स्थानीय पर्यटकों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। वे पर्यटन स्थल बंद रहेंगे, जहां बहुत अधिक पर्यटक आते हैं।''
संगमा ने समीक्षा बैठक में कहा कि जिला उपायुक्तों को भीड़ लगने के मामलों पर नजर रखने के लिये कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।