कोविड में उछाल के कारण सीमा पुलों के जरिए नेपालियों के प्रवेश पर पाबंदी

By भाषा | Published: April 28, 2021 09:27 PM2021-04-28T21:27:59+5:302021-04-28T21:27:59+5:30

Ban on entry of Nepalis through border bridges due to boom in Kovid | कोविड में उछाल के कारण सीमा पुलों के जरिए नेपालियों के प्रवेश पर पाबंदी

कोविड में उछाल के कारण सीमा पुलों के जरिए नेपालियों के प्रवेश पर पाबंदी

पिथौरागढ, 28 अप्रैल कोविड मामलों में उछाल के मद्देनजर भारत ने चंपावत और पिथौरागढ जिले में स्थित सीमा पुलों के जरिए नेपाल से देश में प्रवेश करने वाले पड़ोसी देश के नागरिकों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है ।

टनकपुर के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सीमावर्ती जिलों के प्रशासन ने सीमा पुलों के जरिए नेपाल से भारत में रोजाना खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोविड—मुक्त जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है ।

पिथौरागढ और चंपावत जिलों में भारत और नेपाल को जोड़ने वाले करीब आधा दर्जन पुल हैं जिनके जरिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक रोज भारतीय बाजारों में आते हैं ।

टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया, ' हमने भारत में आने के इच्छुक हर नेपाली नागरिक के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है और इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।'

उन्होंने बताया कि नेपाल के लोग इन पुलों के जरिए भारतीय बाजारों में आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने और सीमा के इस पार रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिये आते रहते हैं लेकिन कोविड मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर पाबंदी लगाने की आवश्यकता महसूस की गयी ।

धारचूला में तैनात एक एसएसबी अधिकारी मान सिंह ने कहा कि आरटी—पीसीआर रिपोर्ट न होने के कारण सीमा से नेपाल के कई नागरिकों को लौटा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on entry of Nepalis through border bridges due to boom in Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे