बलरामपुर : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:56 IST2020-12-13T15:56:28+5:302020-12-13T15:56:28+5:30

Balrampur: Five devotees injured in road accident, one dead | बलरामपुर : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल, एक की मौत

बलरामपुर : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल, एक की मौत

बलरामपुर (उप्र) 13 दिसम्बर बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक युवक की मौत हो गयी और अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली देहात के रछौड़ा गांव के रहने वाले करीब 20 श्रद्धालु समय माता मंदिर पर बरही संस्कार के लिए जा रहे थे तभी ग्राम तेंदुआ के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि घटना में ग्राम राछौड़ा निवासी मनीराम मौर्य (38) ट्रॉली के नीचे दब गया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जबकि दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में अर्चना (32) यशोदा (28) की हालत गंभीर है।

घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से मनीराम मौर्य को ट्रॉली के नीचे से निकला गया, साथ ही सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया गया जहां सभी का उपचार जारी है।

सूचना के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे सदर विधायक पलटूराम ने घायलों से मुलाकात की व मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Balrampur: Five devotees injured in road accident, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे