बकाया भुगतान मांगने पर बेकरी मालिक ने वेंडर को पीटा

By भाषा | Updated: April 1, 2021 00:05 IST2021-04-01T00:05:03+5:302021-04-01T00:05:03+5:30

Bakery owner beat vendor after demanding outstanding payment | बकाया भुगतान मांगने पर बेकरी मालिक ने वेंडर को पीटा

बकाया भुगतान मांगने पर बेकरी मालिक ने वेंडर को पीटा

नयी दिल्ली, 31 मार्च दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार को बकाया भुगतान मांगने पर एक बेकरी के मालिक ने 17 साल के वेंडर की कथित रूप से पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे बेकरी में बिस्कुट और अन्य बेकरी उत्पादों की आपूर्ति करने गया था। इसके बाद उसने बेकरी के मालिक अभिराम से पुराना हिसाब चुकाने को कहा। अभिराम ने इससे इंकार करते हुए कहा कि पहले उसने पुराना माल दिया था।

राजकुमार की शिकायत के अनुसार, इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और बेकरी मालिक ने उसकी पिटाई कर दी।

अभिराम ने आरोप लगाया कि कहासुनी के बाद राजकुमार अपने घर गया और अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ लौट कर आया और दुकान में ही उसके साथ मारपीट की।

पुलिस के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bakery owner beat vendor after demanding outstanding payment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे