बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी अनंत बजाज का आकस्मिक निधन

By खबरीलाल जनार्दन | Published: August 11, 2018 09:54 AM2018-08-11T09:54:57+5:302018-08-11T09:58:37+5:30

अनंत को तेज-तर्रार बिजनेसमैन के तौर पर जाना जाता था।

Bajaj Electricals Chairman Shekhar Bajaj's son Anant Bajaj dies | बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी अनंत बजाज का आकस्मिक निधन

फाइल फोटो

मुंबई, 11 अगस्तः बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन शेखर बजाज के बेटे का शुक्रवार को अनंत बजाज का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई स्थित उनके निवास पर शुक्रवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत कार्डिअक अरेस्ट से हुई है। आज तक के मुताबिक शनिवार को मुंबई के कोलाबादेवी स्थित चंदनवाड़ी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा।

उल्लेखनीय है कि अनंत को तेज-तर्रार बिजनेसमैन के तौर पर देख जाता है। मार्च 2012 में अनंत को बजाज इलेक्ट्रिकल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक के पर नियुक्त किया गया था। जबकि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1999 में प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर के तौर पर शुरू की थी। इसके बाद से ही उन्होंने कई हाईटेक उपकरणों को विकस‌ित करने काम शुरू किर दिए थे। उनके प्रयासों से ही कंपनी नित नई ऊचाइयां हासिल कर रही थी।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा पहली तिमाही में 98 प्रतिशत बढ़ा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का एकल शुद्ध मुनाफा 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही में 97.70 प्रतिशत बढ़कर 40.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20.50 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,039.90 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली बढ़कर 1,149.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

कंपनी ने कहा कि एक जुलाई 2017 से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन के कारण आलोच्य अवधि के दौरान कुल आय में सकल बिक्री के आंकड़े की तुलना नहीं की जा सकती है। इस दौरान उपभोक्ता उत्पाद श्रेणी में कंपनी का कुल राजस्व 469.53 करोड़ रुपये से 27.1 प्रतिशत बढ़कर 596.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के अभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) विभाग का कुल राजस्व तीन प्रतिशत गिरकर 542.96 करोड़ रुपये पर आ गया।

(भाषा के इनपुट से)

 यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Bajaj Electricals Chairman Shekhar Bajaj's son Anant Bajaj dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज