बाइचुंग भूटिया ने सिक्किम में आईएलपी की मांग की

By भाषा | Published: August 20, 2021 12:24 PM2021-08-20T12:24:15+5:302021-08-20T12:24:15+5:30

Baichung Bhutia demands ILP in Sikkim | बाइचुंग भूटिया ने सिक्किम में आईएलपी की मांग की

बाइचुंग भूटिया ने सिक्किम में आईएलपी की मांग की

हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के प्रमुख बाइचुंग भूटिया ने राज्य के लिये इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग की और नयी दिल्ली की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को केन्द्र के सामने नहीं उठाने के लिये मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पर निशाना साधा। राष्ट्रीय फुटबॉल दिग्गज भूटिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पूर्वोत्तर के अधिकतर राज्यों में आईएलपी की व्यवस्था है और यह सिक्किम में भी होनी चाहिये। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे मुख्यमंत्री ने सिक्किम में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था करने की मांग उठाने के बारे में सोचा तक नहीं।'' भूटिया ने दावा किया कि इसके बजाय मुख्यमंत्री ने केन्द्र को सिक्किम वासियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले अनुच्छेद 371एफ के प्रावधानों को और कमजोर करने के लिये हरी झंडी दिखाई। इनर लाइन परमिट एक यात्रा दस्तावेज है, जिसे भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए जारी करती है, ताकि वे किसी संरक्षित क्षेत्र में निर्धारित अवधि के लिए यात्रा कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baichung Bhutia demands ILP in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे