बिहार: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन दुर्गा पूजा बाद पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ थाम सकते हैं जदयू का हाथ

By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2023 03:53 PM2023-10-09T15:53:25+5:302023-10-09T15:58:21+5:30

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन दुर्गा पूजा के बाद पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ जदयू का दामन थाम सकते हैं।

Bahubali former MP Anand Mohan can join hands with JDU after Durga Puja with wife Lovely Anand and son Chetan Anand | बिहार: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन दुर्गा पूजा बाद पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ थाम सकते हैं जदयू का हाथ

एएनआई

Highlightsबिहार के बाहुबली पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन जल्द थाम सकते हैं जदयू का दामनआनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद भी शामिल हो सकते हैं जदयू मेंदरअसल बीते दिनों आनंद मोहन ने सीएम नीतीश से की थी मुलाकात, उस समय से लग रही हैं अटकलें

पटना: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन जदयू का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ जदयू का दामन थाम सकते हैं। कुछ दिन पहले ही आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में जाकर मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आनंद मोहन की जदयू का दामन थाम सकते हैं।

राजद सांसद मनोज झा के राज्यसभा में की गई ठाकुरों वाली टिप्पणी पर विवाद के बाद नीतीश कुमार और आनंद मोहन की यह पहली मुलाकात थी। बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा के भाषण के बाद ठाकुर से संबंधित कविता को लेकर आनंद मोहन और उनके राजद विधायक बेटे चेतन आनंद ने प्रतिकार किया था और जोर-शोर से इस मामले को उठाया था।

इस दौरान बिहार की ठाकुर बिरादरी के नेताओं का भी उन्हें साथ मिला था। लेकिन बढ़ते बवाल के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुलकर पार्टी सांसद मनोज झा का समर्थन किया था और उन्हें विद्वान शख्स करार दिया था। जिसके बाद से ही आनंद मोहन नाराज चल रहे हैं।

गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने इसी साल जेल नियमावली में बदलाव कर आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ कराया था। गोपालगंज के डीएम रहे जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को आजीवन कारावास हुआ था। समय से पहले हुई रिहाई पर सियासी हंगामा भी हुआ। रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी हुई है।

Web Title: Bahubali former MP Anand Mohan can join hands with JDU after Durga Puja with wife Lovely Anand and son Chetan Anand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे