बाहुबली बृजेश सिंह ने जेल में बंद रहते हुए चुनाव हरवा दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से एमएलसी चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 12, 2022 07:21 PM2022-04-12T19:21:58+5:302022-04-12T19:27:54+5:30

एमएलसी चुनाव में मिली हार के बाद वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी सुदामा पटेल ने अपनी हार के पीछे परोक्ष रूप से बृजेश सिंह को बड़ा कारण बताया है। सुदामा पटेल ने  कहा कि जब एक बड़े अपराधी यहां केंद्रीय कारागार में बंद रहेंगे तो हर हाल में चुनाव प्रभावित होगा।

Bahubali Brijesh Singh defeated the election while in jail, BJP candidate who lost MLC election from Prime Minister Narendra Modi's parliamentary constituency made big allegations | बाहुबली बृजेश सिंह ने जेल में बंद रहते हुए चुनाव हरवा दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से एमएलसी चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

बाहुबली बृजेश सिंह ने जेल में बंद रहते हुए चुनाव हरवा दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से एमएलसी चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

Highlightsएमएलसी चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा हैएमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल को अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से हरा दिया है अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी की जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी हैं

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संपन्न हुए स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल को अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से हरा दिया है। अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी के शिवपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी हैं।

चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल ने अपनी हार के पीछे परोक्ष रूप से बृजेश सिंह को बड़ा कारण बताया है। सुदामा पटेल ने  कहा कि जब एक बड़े अपराधी यहां केंद्रीय कारागार में बंद रहेंगे तो हर हाल में चुनाव प्रभावित होगा।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एमएलसी चुनाव में हराने के लिए धनबल और बाहुबल का भी जमकर इस्तेमाल किया गया।

भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी जिला भाजपा की इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव में कोई सहयोग न देकर उन्हें हराने की साजिश रची है।

चुनाव नतीजे आने के बाद पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर बेहद मायूस दिखाई दे रहे सुदामा पटेल ने अपनी करारी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि एक बड़े अपराधी केंद्रीय कारागार में बंद हैं और पूरा चुनाव उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता रहा।

पटेल ने कहा कि पक्का यह चुनाव प्रभावित हुआ है, लेकिन जीत-हार का फैसला तो ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी और प्रधान भाई तय करते हैं। अब उनके उपर कितना दबाव या प्रभाव का इस्तेमाल किया गया ये तो उन्हीं पर डिपेंड करता है।

काफी निराश स्वर में सुदामा पटेल ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं यह चुनाव जीतूंगा, लेकिन चुनाव पर कहीं न कहीं अन्य तरह का दबाव था। अब जनता खुद समझदार है, वो सब समझ रही है।"

जब सुदामा पटेल से पूछा गया कि क्या बृजेश सिंह को योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से डर नहीं लगता है। अखिर आप किस आधार पर कह रहे हैं कि बृजेश सिंह ने सेंट्रल जेल से चुनाव को प्रभावित किया। इसके जवाब में सुदामा पटेल ने कहा, "ये सरकार जाने और उनकी माया जाने। हम तो एमएलसी चुनाव में महज एक प्रत्याशी थे, हमारा काम तो केवल वोट मांगना था।" 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे दल के समर्थित प्रधान और बीडीसी ने तो हमारे पक्ष में ही वोट किया होगा क्योंकि सभी लोग मोदी जी की लोकप्रियता में विश्वास रखते हैं। लेकिन उसके बाद भी सच्चाई तो यही है कि हम चुनाव हार गये।

मालूम हो कि वाराणसी एमएलसी चुनाव में निर्दल प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत मिले हैं, वहीं सपा के उमेश यादव 345 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे और भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल 170 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे।

जबकि भाजपा ने अभी हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा सीट पर कब्जा किया था और वाराणसी से योगी मंत्रीमंडल में कुल तीन मंत्री भी शामिल हैं। उसके बाद भी भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी की हार चौंकाने वाली बात मानी जा रही है। 

Web Title: Bahubali Brijesh Singh defeated the election while in jail, BJP candidate who lost MLC election from Prime Minister Narendra Modi's parliamentary constituency made big allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे