बागपतः ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 24 से अधिक लोग घायल

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:40 AM2020-11-10T09:40:40+5:302020-11-10T09:40:40+5:30

Baghpat: Bus overturns on Eastern Peripheral Expressway, more than 24 people injured | बागपतः ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 24 से अधिक लोग घायल

बागपतः ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 24 से अधिक लोग घायल

बागपत (उप्र), 10 नवम्बर बागपत जिले में खेकड़ा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही बस के मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट जाने से 24 से अधिक यात्री घायल हो गए।

पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर जिला खेल स्टेडियम के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोग श्रमिक हैं। वे दीपावली मनाने के लिए घरों को जा रहे थे। चार घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। घटना के बाद बस चालक एवं खलासी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हालचाल पूछा और अस्पताल कर्मियों को घायलों के उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घायलों में लखीमपुर खीरी के गांव कुटबा निवासी अंकित पटेल, रामविलास, सीतापुर के गांव शाहपुर लहरपुर निवासी अमित गुप्ता, बरेली निवासी पंकज, योगेश, कमलजीत, कुवेरसेन, पूजा, जीवन, नन्हे लाल, विवेक, अनमोल, अभिषेक, करण सिंह, आरती देवी, शिव चरण, संभल निवासी कविता, रिंकू और हरदोई निवासी सुरुचि एवं ज्ञानवती शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baghpat: Bus overturns on Eastern Peripheral Expressway, more than 24 people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे