बघेल ने सोनिया और प्रियंका से मुलाकात की, उप्र चुनाव एवं कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:07 IST2021-11-12T21:07:49+5:302021-11-12T21:07:49+5:30

Baghel met Sonia and Priyanka, discussed on UP elections and some other issues | बघेल ने सोनिया और प्रियंका से मुलाकात की, उप्र चुनाव एवं कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई

बघेल ने सोनिया और प्रियंका से मुलाकात की, उप्र चुनाव एवं कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, 12 नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की, जिस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, बघेल ने सुबह के समय प्रियंका गांधी से मुलाकात की और फिर शाम के समय सोनिया गांधी से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री के करीबी एक सूत्र ने इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दिवाली की शुभकामना देने के लिए यह शिष्टाचार मुलाकात भर थी। यह जरूर है कि जब मुलाकातें होती हैं तो फिर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा जरूर होती है।’’

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं, खासकर प्रियंका गांधी के साथ बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा संगठन एवं छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत हुई।

बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं और वह इन दिनों प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ राज्य में चुनाव संबंधी गतिविधियों में निरंतर सक्रिय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baghel met Sonia and Priyanka, discussed on UP elections and some other issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे